उ0प्र0 आदर्श व्यापारी एसोसिएशन पुलिस व्यवस्था मुहैया कराने हेतु डीसीपी पूर्वी से मिला, डीसीपी पूर्वी ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया


 वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 09 नवम्बर। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज डीसीपी  पूर्वी चारू निगम आईपीएस से मिला।
  आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया की उन्होंने अपने प्रतिनिधिमंडल   के साथ सर्राफा व्यापारियों की जान एवं माल की सुरक्षा हेतु बाज़ारों में समुचित पुलिस पिकेट उपलब्ध कराने के लिए डीसीपी पूर्वी चारू निगम आईपीएस से मिले और उनसे मिलकर अपने व्यापारी भाइयों की समस्या से अवगत कराया और उन्हें बताया कि नवंबर माह में धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा आदि त्योहारों, जिससे बाजारों में भी भीड़ भाड़ बनी  रहेगी, ऐसे में भीड़ में ग्राहक बनकर बहुत से टप्पे बाज, असामाजिक, शरारती तत्व एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, व्यापारियों को विशेषकर (सर्राफा व्यापारियों) को अपना निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं एवं मौका पाकर किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। 
    डीसीपी पूर्वी ने व्यापारियों कि समस्या सुनने के बाद उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया।