राज्य सड़क निधि के अंतर्गत 1497 लाख अवमुक्त, सभी कार्य गुणवत्तायुक्त ढंग से समय सीमा के अंदर पूरे हों - केशव मौर्या  


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 नवम्बर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य सड़क निधि के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में  81 मार्गों के चालू कार्यो हेतु रू०14 करोड़ 97 लाख 71 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग- 1 द्वारा जारी कर दिया गया है ।जिन जनपदों में के लिए धनराशि जारी की गई है ,उनमेंआगरा ,मैनपुरी,अमेठी ,अयोध्या , बाराबंकी,बलिया ,बहराइच ,गोंडा,महाराजगंज ,हरदोई ,उन्नाव, अमरोहा ,व फतेहपुर हैं ।
     उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरुप व गुणवत्तायुक्त ढंग से, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा किया जाए तथा शासनादेश में जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।