डॉ दिनेश शर्मा ने लक्ष्मी मेमोरियल कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीटूट का उदघाटन किया 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 7 नवंबर। बक्शी तालाब स्थित लक्ष्मी मेमोरियल कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीटूट के उदघाटन हेतु उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर इस इंस्टीटूट का उदघाटन किया, जिसमें अतिविशिष्ठ अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक, विशिष्ठ अतिथि अविनाश त्रिवेदी विधायक बी के टी एवम शरद माथुर, मुदित प्रधान, शरद बहादुर सिंह जर्नलिस्ट भी उपस्थित थे। संस्थान के प्रमुख आई0 बी0 सिंह जो कि उच्च न्यायालय के वरिस्ठ अधिवक्ता है यह संस्थान स्वर्गीय पत्नी लक्ष्मी की समृति में गरीब बच्चो को कंप्यूटर शिक्षा न्यूनतम शुल्क पर देने एवम 100% रोजगार परक शिक्षा दिलाने हेतु वचनबद्ध है। संस्था में आधुनिकतम कंप्यूटर 30 की संख्या में लगाये गए है जिसमे ADCA (एक वर्षीय), DCA( 6 महीने), CCC ( 3 महीना) के कोर्सेज का रजिस्ट्रेशन करवा कर उन्हें रोजगार दिलाकर उनके भविष्य उज्जवल व सुधारण बनाया जाएगा। जो आगे शिक्षा प्राप्त करना चाहेंगे। उनका कैरियर काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
           संस्थान में सेंटर मैनेजर प्रदीप कुमार ने सूचित किया कि लगभग 120 छात्रों का दाखिला हो चुका है 9/11/20 को सभी का पाठ्यक्रम प्रारंभ होगा। आई0 बी0 सिंह सभी अतिथियो को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया।