बिहार चुनाव : दरभंगा में योगी ने कांग्रेस और राजद सरकार पर तीखा हमला किया 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
दरभंगा 3 नवंबर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद का गठबन्धन अवसरवादी है। ये केवल जनता की आंखों में धूल झोंकना, नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करना, किसानों का शोषण करना और बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करना जानते हैं। जबकि भाजपा सरकार गांवों, गरीबों, नौजवानों, महिलाओं सभी के लिए काम करती है और अराजकता फैलाने वालों से दो-दो हाथ करने का साहस भी रखती है।
      यह बातें उन्होंने आज बिहार में दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी मुरारी मोहन झा के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास मन्त्र दिया है। योजनाओं में किसी के साथ भेदभाव और तुष्टिकरण नहीं किया जाएगा। भाजपा ने सभी गरीबों को मकान, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन और शौचालय आदि दिया है। सभी नौजवानों को स्वावलम्बन की ओर अग्रसर किया है। केन्द्र सरकार ने हर किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया, देश के प्रत्येक गरीब को पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाया।
80 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया।  उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान हर गरीब को निःशुल्क राशन देने का काम प्रधानमंत्री ने किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 06 वर्षों में 03 करोड़ गरीबों को आवास, 04 करोड़ गरीबों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन, 08 करोड़ गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन, 10 करोड़ गरीबों को शौचालय, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया गया। 15 करोड़ युवाओं को मुद्रा योजना से जोड़ने के साथ 33 करोड़ गरीबों का जन-धन खाता खुलवाया। साथ ही, 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ और 80 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने का काम किया।


- नक्सलवाद और आतंकवाद के लिए जगह नहीं: योगी
     योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पहला कार्यकाल गरीबों के लिए और दूसरा, देश के उत्थान के लिए है। जिस कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवाद सिर चढ़कर बोलता था, आज आतंकवाद की ताबूत पर अन्तिम कील ठोंक कर देश के अन्दर से आतंकवाद को सदैव के लिए समाप्त करने का आह्वान कर दिया है। भारत की धरती पर नक्सलवाद और आतंकवाद के लिए जगह नहीं है। भारत के युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ दुनिया की महानता के प्रभुत्व को स्थापित करेगा। आज कश्मीर से धारा-370 को समाप्त करने का कार्य हो, नारी गरिमा से जुड़े मुद्दे या फिर तीन तलाक की कुप्रथा को सदैव के लिए समाप्त करने का कदम हो, यह सभी कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किए हंै।


- छह घण्टे में होगा दरभंगा से अयोध्या तक का सफर: सीएम योगी
     उन्होंने कहा कि जहां एक ओर लोग पूछते थे रामलला हम आयेंगे, मन्दिर वहीं बनाएंगे, लेकिन क्या तिथि भी बताएंगे और अब भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। खुद प्रधानमंत्री जी ने राम मंदिर का नींव पूजन कर शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्मा होने के बाद बिहार के हर गांव से लोग अयोध्या आएं, हम राम लला के भव्य दर्शन भी कराएंगे। बिहार को अयोध्या के साथ जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जी ने राम-जानकी मार्ग के निर्माण का कार्य भी तेजी से प्रारम्भ करा दिया है। अब बिहार के लोग एक दिन के भीतर ही पांच से छह घण्टे में दरभंगा से अयोध्या तक का सफर तय कर सकेंगे।


- विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ अब बिहार में ही: सीएम
       सीएम योगी ने कहा कि पहले दरभंगा और मधुबनी से जुड़े हुए लोगों को अपनी स्वास्थ्य सुविधा के लिए दिल्ली एम्स जाना पड़ता था और अब मोदी जी ने एम्स बिहार को ही दे दिया है। विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ बिहार के लोगों को यहीं मिलेगा।


डबल इंजन की गाड़ी विकास और सुशासन का माॅडल देगी: योगी
उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन का माॅडल कैसा होना चाहिए, ये भी तभी सम्भव हो पाता है, जब डबल इंजन की गाड़ी चल रही हो। केन्द्र में मोदी जी हैं और बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में मिलकर जब एक साथ एन0डी0ए0 काम करेगा, तो ये डबल इंजन की गाड़ी विकास और सुशासन के माॅडल को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का काम करेगी।


श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा भारत
     उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जब विंग कमाण्डर अभिनन्दन को सुरक्षित भारत लाने की बात हुई, तो पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख पसीने से घबराए थे कि अगर अभिनन्दन को नहीं छोड़ा, तो भारत हमला बोल देगा। प्रधानमंत्री जी के डर से पाकिस्तान ने विंग कमाण्डर अभिनन्दन को सम्मान के साथ भारत पहुंचाया और सोचा, जान बची तो लाखों पाए। अब भारत की तरफ कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता। मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर रहा है।