वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 7 नवंबर। मऊ जिले के घोसी से सांसद अतुल राय के खिलाफ बलात्कार का मुक़दमा लिखवाने वाली युवती तथा एक सत्यम प्रकाश राय द्वारा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर से फोन पर बात कर उन पर लगातार दवाब बनाया जा रहा है तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी जा रही है। अमिताभ ने कल अतुल राय प्रकरण में पूर्व सीओ भेलूपुर, वाराणसी अमरेश कुमार सिंह की जाँच आख्या तथा सत्यम राय एवं सोनभद्र जेल में बंद सजायाफ्ता अंगद राय की ऑडियो बातचीत के आधार पर अविलंब कार्यवाही की मांग की थी। इसके बाद अमिताभ को कल रात मुक़दमा लिखवाने वाली युवती का फोन आया जिन्होंने अमिताभ पर अतुल राय से पैसे लेकर तथा राजनैतिक पार्टी का एजेंट बन कर ऐसा करने जैसे तमाम आरोप लगाये। साथ ही उन्होंने आत्महत्या करने तथा अमिताभ के इस हेतु सबसे अधिक जिम्मेदार होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे लखनऊ आ कर ऐसा करेंगी।
आज पुनः सत्यम राय ने अमिताभ को फोन कर इसी तरह की बातें दुहरायीं। अमिताभ ने डीजीपी तथा अन्य पुलिस अफसरों को इन तथ्यों से अवगत कराते हुए इस प्रकरण पर ध्यान रखने व नियमानुसार उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।- डॉ नूतन ठाकुर
अतुल राय केस की युवती द्वारा अमिताभ ठाकुर पर लगातार दवाब