वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 नवम्बर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज मल्हनी (जौनपुर) विधानसभा उपचुनाव में विजयी लकी यादव ने मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। भाजपा सरकार द्वारा तमाम अनियमितताओं के बावजूद विजयी होने पर बधाई दी। लकी यादव ने अखिलेश यादव को जौनपुर की प्रसिद्ध इमरती भी खिलाई।
अखिलेश यादव ने लकी यादव को जनता की सेवा करते रहने को कहा तभी वे 2022 के चुनाव में ज्यादा मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गों के कल्याण की नीतियों पर चलती है। भाजपा नफरत और समाज को बांटने का काम करती है। समाजवादियों को उनसे सजग रहना है और उनकी साजिशों का जनता के बीच पर्दाफाश करना है। उन्होंने जौनपुर मल्हनी क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद दिया।
लकी यादव पारसनाथ यादव के पुत्र हैं। पारसनाथ जौनपुर जनपद के कद्दावर समाजवादी नेता थे। वे राज्य विधानसभा के 7 बार विधायक, 3 बार मंत्री और दो बार लोकसभा सांसद रहे थे। अपने जनपद में उनकी असीम लोकप्रियता के चलते भाजपा वहां अपनी पूरी ताकत झोंक देने के बावजूद पराजित रही।- राजेन्द्र चौधरी
---------------------------------------------
अखिलेश यादव से मल्हनी विधानसभा के विजेता लकी यादव ने मुलाकात कर आशीर्वाद लिया