विधानसभा अध्यक्ष ने सुशील कुमार अवस्थी द्वारा लिखित मां सरस्वती गीत माला पुस्तक का विमोचन किया


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज अपने शासकीय आवास 5 माल एवेन्यू  पर उन्नाव जिले के सुशील कुमार अवस्थी द्वारा लिखित मां सरस्वती गीत माला पुस्तक का विमोचन किया l 
     श्री दीक्षित ने इस अवसर पर कहा की सरस्वती भारत के राष्ट्र जीवन में ज्ञान और काव्य की देवी हैं  I डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी ने सरस्वती वंदना की थी उनकी सरस्वती वंदना पूरे देश में  गायी गई है I संयोग और सौभाग्य का विषय है कि सुशील भी निराला जी के पड़ोस के गांव के निवासी हैं I उन्होंने सरस्वती जी पर अपनी  पुस्तक लिखी पुस्तक लिखी है l हमारी शुभकामनाएं हैं कि उनकी या पुस्तक लोकप्रिय हो और वह इस तरह के अन्य ग्रंथ व पुस्तकें भी लिखेंI  
      इस अवसर पर जनपद उन्नाव के वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शुक्ला, जेपी द्विवेदी, मुकेश शुक्ला,  राजन त्रिवेदी, हिमांशु द्विवेदी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे  I