स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत एस.बी.एम. एकेडमी के संचालन हेतु राज्य स्तर से मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण को वर्युअल माध्यम से चार चरणों मंे पूर्ण किया गया। यह प्रशिक्षत मास्टर ट्रेनर जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित गाँवों के स्वच्छाग्राहियों को एकडेमी का मोबाइल द्वारा संचालित ओ0डी0 एफ0 प्लस कोर्स करायेंगे। ओ0डी0एफ0 प्लस मोबाइल के माध्यम के किया जायेगा। इस कोर्स में चार चैप्टर हैं इन चैप्टरों में ओ0डी0एफ0 स्थायित्व, रेट्रोफिटिंग, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन से सम्बन्घित बातों को संक्षिप्त में बताया जाता है, जिससे लोगों में जागरूकता के चलते स्वच्छता एवं बीमारियों से बचाव सम्भव होगा। एस0वी0 एम0 एकेडमी के कोर्स की अवधि 80 मिनट होगी। कोर्स पूर्ण करने के पश्चात सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया जायेगा।
            यह जानकारी उप निदेशक पंचायत प्रवीणा चैधरी ने दी। उन्होंने मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में कहा कि एस0वी0 एम0 एकेडमी का कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है और सरकार द्वारा फ्री कराया जायेगा। एकेडमी के नोडल आफिसर योगेन्द्र कटियार एवं एस0एन0 सिंह ने कहा कि स्चच्छाग्राहियों की मेहनत एवं सहयोग से प्रदेश को ओ0डी0एफ0 बनाया गया है। उसी प्रकार ओ0डी0एफ0 प्लस गांव बनाने में स्वच्छाग्राहियों द्वारा महती भूमिका का निर्वाहन किया जायेगा। यह प्रशिक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण है इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ एवं गदंगीमुक्त बनाने में सहयोग प्राप्त होगा। 1000 मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण वी0वी0सी0 के सहयोग से चार चरणों में पूर्ण किया गया। चारो चरणों में प्रशिक्षण सत्र का संचालन संजय सिंह चैहान स्टेट कन्सालेन्ट, स्वच्छ भारत मिशन द्वारा किया गया।: सतीश चन्द्र भारती