स्वाती सिंह ने विकास कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सीतापुर 16 अक्टूबर। प्रदेश की बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा महिला कल्याण, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्वाती सिंह ने शुक्रवार को जनपद सीतापुर कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुये विकास योजनाओं को व्यापक स्तर पर क्रियान्वित करायें, जिससे जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। महिला कल्याण राज्यमंत्री ने कोरोना वायरस कोविड-19 के विषय में समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें तथा मृत्यु दर को और अधिक कम किये जाने के लिये प्रयास किये जायें। उन्होंने आवश्यक दवाईयों एवं संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को पूरी तत्परता के साथ किये जाने के निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर उसके परिवार का तत्काल कोविड परीक्षण कराया जाये तथा उसे बेहतर सुविधाएं दी जायें।
          श्रीमती सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिये कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये कड़े कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुये क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कर उन्हें अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में बिल्कुल शिथिलता न बरती जाये। विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधि लगातार जनता के सम्पर्क में रहते हैं इसलिये क्षेत्र की समस्याओं एवं आवश्यकताओं से भलीभांति अवगत रहते हैं। उनसे क्षेत्र की प्राथमिकताओं की जानकारी प्राप्त करके तद्नुसार कार्ययोजना बनाकर कार्य करने से निश्चित ही जनपद का विकास और अधिक गति से हो सकेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त हो तो प्राथमिकता के आधार पर उसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।: धर्मवीर खरे