वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 अक्टूबर। आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने एसएसपी वाराणसी अमित पाठक को शाइन सिटी कंपनी के सीएमडी रशीद नसीम, एमडी आरिफ नसीम सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न लुभावने प्लान दिखाकर छल एवं धोखाधड़ी करने के संबंध में एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी के कार्यरत केएम प्रजापति, नलनीश ओझा तथा सुरेश चन्द्र राम ने लखनऊ में अमिताभ ठाकुर से मिलकर तमाम अभिलेखों के आधार पर बताया कि शाईन सिटी कम्पनी के पदाधिकारियों ने सर्वोदय काम्प्लेक्स, जेल रोड, वाराणसी में अपना कार्यालय खोला। इन लोगों ने डीएलडब्ल्यू और पूरे वाराणसी में हजारों लोगों से सम्पर्क किया और कई प्रकार के प्लान बता कर सब्जबाग दिखाये। इनकी बातों में आकर केएम प्रजापति के परिवार ने 49.03 लाख, नलनीश ओझा ने 92.98 लाख़ तथा सुरेश चन्द्र राम ने 85 लाख रुपये इस कम्पनी में जमा किया। बताये गए रिटर्न से इनकी मैच्योरिटी धनराशि 1.18 करोड़, 2.75 करोड़ तथा 1.63 करोड़ बनती है। अब ये सारे लोग वाराणसी कार्यालय छोड़कर गायब हो चुके हैं और इनका कोई पता नहीं लग रहा है। कंपनी के गोमतीनगर, लखनऊ कार्यालय पर भी ताला लगा है। इन लोगों के अनुसार स्थानीय पुलिस ने उनका मुक़दमा दर्ज नहीं किया।
अमिताभ ठाकुर ने प्रकरण को गंभीर बताते हुए एसएसपी वाराणसी को एफआईआर दर्ज कर इसकी विवेचना किसी विशेषज्ञ एजेंसी से कराये जाने को कहा है।
शाइन सिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें : आईजी नागरिक सुरक्षा