सरकार सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने हेतु किसानों को स्प्रिंकलर सिंचाई का लाभ दे रही

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
 लखनऊ 20 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के किसानों को स्प्रिंकलर सिंचाई का लाभ सुनिश्चित करा रही है। वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 4312 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना कराई जा चुकी है। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 में सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने की योजनान्तर्गत 4083 स्प्रिंकलर सेट, बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत 18431 स्प्रिंकलर सेट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत 321 स्प्रिंकलर सेट एवं उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 56953 स्प्रिंकलर सेट सहित कुल 79788 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना कराई गई है।
      कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018-19 में योजनान्तर्गत 3934 स्प्रिंकलर सेट, बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत 13463 स्प्रिंकलर सेट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत 84 स्प्रिंकलर सेट एवं उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 55074 स्प्रिंकलर सेट सहित कुल 72555 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना कराई गई। वर्ष 2017-18 में सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने की योजनान्तर्गत 1904 स्प्रिंकलर सेट, बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत 8380, स्प्रिंकलर सेट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत 115 स्प्रिंकलर सेट एवं उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 28235 स्प्रिंकलर सेट सहित कुल 38634 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना/वितरण किया गया।
     प्रदेश सरकार द्वारा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पर लघु एवं सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत तथा सामान्य किसानों को 80 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य किया गया है। इस प्रकार स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली पर क्रमशः 63000 रुपये एवं 56000 रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया गया है। अब तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 195289 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना कराई गई है।- अमित कुमार शुक्ला