वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ १२ अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय, पुवायां, शाहजहांपुर एवं राजकीय महाविद्यालय मझवा, मिर्जापुर के भवन निर्माण के लिए चालू वित्तीय वर्ष हेतु 50 - 50 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार स्वीकृत की जा रही धनराशि का उपभोग 31 मार्च 2021 तक किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रायोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की द्विरावृत्ती रोकने की दृष्टि से प्रायोजना की स्वीकृति से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना या कार्यक्रम के अंतर्गत न तो स्वीकृत है और न ही वर्तमान में किसी अन्य योजना या कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है।- अभिषेक सिंह
सरकार ने महाविद्यालयो के भवन निर्माण के लिए 50 - 50 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की