वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर बलिया में सीओ और एसडीएम के सामने युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की जांच और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए समाजवादी पार्टी का 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को बलिया जाएगा।
प्रतिनिधिमण्डल में दयाराम पाल पूर्व मंत्री, डाॅ0 अवधनाथ पाल, रमाशंकर विद्यार्थी राजभर पूर्व सांसद, नारद राय पूर्व मंत्री, श्याम लाल पाल, जयप्रकाश अंचल पूर्व विधायक, संग्राम यादव पूर्व विधायक तथा राजमंगल यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बलिया शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित परिवार से मिलने व हत्या की जांच करने बलिया जायेगा