वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 अक्टूबर। प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धमऊर जनपद देवरिया के भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा द्वितीय किश्त के रूप में 50 लाख रूपये अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
ज्ञात हो कि इस निर्माण कार्य के लिए 512.32 लाख (पांच करोड़ बारह लाख बत्तीस हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हुई थी, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 256.16 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी गई थी। अब 29 सितम्बर, 2020 को इस धनराशि के सापेक्ष द्वितीय किश्त को मंजूरी दी गई है।- डा0 सीमा गुप्ता
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धमऊर के भवन निर्माण हेतु 50 लाख अवमुक्त की स्वीकृति