वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी ने आज अपना नामांकन पत्र विधान भवन के सैंट्रल हाल में दाखिल किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविन्द चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा दर्जनों विधायकगण भी मौजूद रहे।
स्मरणीय है, प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी का कार्यकाल 25 नवम्बर 2020 को समाप्त हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने प्रोफेसर साहब को राज्यसभा के लिए पुनः मनोनीत किया है।