राज्य सड़क निधि के अन्तर्गत चालू कार्यों हेतु 3067.53 लाख अवमुक्त - केशव मौर्या 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 8 अक्टूबर। उ0प्र0 शासन द्वारा विभिन्न जिलों में राज्य सड़क निधि के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में 39 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 30 करोड़ 67 लाख 53 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
      जनपद इटावा में बाबरपुर-गढ़ाकास्टा-हनुमन्तपुरा-भिण्ड मार्ग पर महुआसूडा एवं बंसरी के मध्य चम्बल नदी पर निर्माणाधीन सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने हेतु रू0 73 करोड़ 15 लाख 81 हजार की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-10 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं।