वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 अक्टूबर। भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाधी की 76वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता(द्वितीय) विगत 13 एवं 14 सितम्बर 2020 को आॅन लाइन आयोजित की गयी थी। जिसमंे लखनऊ जनपद के सफल प्रतिभागियों को कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पुरस्कार वितरित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैाहान ने बताया कि पुरस्कार वितरण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप लैपटाप, टेबलेट, मोबाइल तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार के साथ ही विजयी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता 18 अक्टूबर को पुरुस्कृत होंगे