वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अक्टूबर। प्रदेश सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान, इटवा-2, सिद्धार्थनगर के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इटवा-2, सिद्धार्थनगर के भवन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गये पुनरीक्षित आगणन रूपये 1292.12 लाख के सापेक्ष मूल्यांकित लागत रूपये 1266.07 लाख पर प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान करते हुए अवशेष धनराशि रूपये 1116.07 लाख में से रूपये 50.00 लाख (रूपये पचास लाख मात्र) की स्वीकृति शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन की है।- धर्मवीर खरे
राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान, इटवा के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृत