प्रदेश में लैंड पूलिंग एवं लैंड बैंक स्कीम क्रियान्वित है - प्रमुख सचिव दीपक कुमार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
 लखनऊ 20 अक्टूबर। प्रदेश में लैंड पूलिंग एवं लैंड बैंक स्कीम क्रियान्वित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग दीपक कुमार ने बताया कि भू-अर्जन अधिनियम के अंतर्गत अर्जन की प्रक्रिया जटिल एवं समय-साध्य होने के कारण आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 20 फरवरी 2019 के क्रम में भूमि के जुटाव हेतु लैंड पूलिंग स्कीम क्रियान्वित की गई हैए जिसके अंतर्गत आवास एवं विकास परिषद मेरठ, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गोरखपुर, प्रयागराज विकास प्राधिकरणों द्वारा पायलेट परियोजनाएं तैयार की गई है, जिसमें आवास विकास परिषद द्वारा 50 प्रतिशत किसानों/भू स्वामियों से सहमति प्रदान की जा चुकी है।
    इसी प्रकार लैंड बैंक स्कीम के तहत करार नियमावली के अंतर्गत आपसी समझौते के आधार पर प्रतिकार दर निर्धारित कर भूमि अधिग्रहण हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। गत वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद तथा समस्त विकास प्राधिकरणों द्वारा समस्त स्रोतों से कुल 55.04 हेक्टेयर भूमि अर्जित की गई तथा 1467.70 हेक्टेयर भूमि के अर्जुन के प्रस्ताव प्रेषित किये गये हैं।- महेन्द्र कुमार