वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
बलरामपुर 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित लखनऊ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदोइया के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत रु0 192.89 लाख की शासन ने प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि प्रस्तावित कार्यो की द्विरावृत्ति ना हो तथा इस कार्य-योजना के लिए अन्य किसी योजना या स्रोत से धन ना लिया गया हो।
ज्ञात हो कि इस भवन निर्माण के लिए मूल प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति रु0 135.86 लाख की हुई थी जिसकी प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है।:डा0 सीमा गुप्ता
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदोइया के भवन निर्माण हेतु रु0 192.89 लाख स्वीकृति