डीजीपी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये मानको एवं निर्गत निर्देशों के निर्देश दिए 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 8 अक्टूबर। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर, जौनपुर, उन्नाव, देवरिया, कानपुर नगर, अमरोहा, फिरोजाबाद को विधानसभा उपनिर्वाचन -2020 नामांकन की प्रक्रिया के दौरान वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार, उ0प्र0शासन एवं मुख्यालय स्तर से समय समय पर निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये मानको एवं निर्गत निर्देशों के क्रम में आवश्यक पुलिस प्रबन्ध के निर्देश निर्गत किये गये।


ऽ  नामांकन के समय नामांकन कक्ष से 100 मीटर की परिधि में मजबूत बैरिकेटिंग करा ली जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में उक्त परिधि में कोई आपत्ति जनक वस्तु आदि प्रवेश न कर पाये ।
ऽ  नामांकन कक्ष के गेट पर डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी0 लगाया जाए।
ऽ  बैरिकेटिंग के पास बनाये गये प्रवेश द्वार पर डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी0  की जाॅच से होकर ही प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश कराया जाय ।
ऽ  बैरिकेटिंग के प्रवेश द्वारा पर जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर मजिस्ट्रेट की ड्यिूटी भी पुलिस बल के साथ अवश्य लगायी जाय। वहाॅ होने वाली चेकिंग की यथा सम्भव वीडियोग्राफी भी करायी जाय ।
ऽ  नामाकंन स्थल पर फायर टेण्डर की व्यवस्था रखी जाय ।