मण्डी परिषद, पहली बार धान क्रय एजेन्सी के रूप में कार्य कर रही  - निदेशक जितेन्द्र प्रताप

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ ८ अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा प्रथम चरण में 11 जनपदों की 27 मण्डी समितियों में 30 धान क्रय केन्द्र मण्डी समितियों के अन्दर संचालित कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद ने पहली बार नई पहल करते हुए धान क्रय एजेन्सी के रूप में कार्य कर रही है और शासन के निर्देशों के अनुसार और धान क्रय केन्द्र खोले जा सकते हैं।
        मण्डी निदेशक ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा धान क्रय के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था क्रय केन्द्रों पर की गयी है, न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत संचालित क्रय केन्द्रों पर नए मापक यंत्र, पावर वेनोइंग फैन्स, अन्य उपकरण व आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
        श्री सिंह ने बताया कि मण्डी समितियों में कृषकों को उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए  धान की प्रतिस्पर्धापूर्ण नीलामी दिन में 2 बार पूर्वान्ह 11ः00 बजे तथा अपरान्ह 3ः00 बजे की जा रही है तथा नीलामी में फेयर एवरेज क्वालिटी धान की बोली समर्थन मूल्य से नीचे आने पर उसे क्रय केन्द्र द्वारा खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मण्डी समितियों द्वारा न्यूनतम समर्थन योजना का क्रय केन्द्रों पर वाॅल पेन्टिंग, बैनर व फ्लैक्सी के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की गयी है।
मण्डी निदेशक ने बताया कि क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटा, नये मापक यंत्र, छलना, पंखा, उपकरणों की मरम्मत हेतु मैकेनिक व अन्य समस्त आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी की गयी है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के निमित्त ही यदि मण्डी के बाहर स्थित अन्य एजेन्सी के क्रय केन्द्रों पर उपकरणों की व्यवस्था न होने की दशा में मण्डी परिषद द्वारा उपकरण न्यूनतम शुल्क देकर उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है।
       श्री सिंह ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत कृषकों के धान का क्रय समुचित रूप से किये जाने के लिए मण्डी परिषद द्वारा प्रदेश स्तर पर अपर निदेशक (प्रशासन), मण्डी परिषद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर पर संभागीय उप निदेशक (प्र0/वि0), मण्डी परिषद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मण्डी निदेशक ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मण्डी परिषद मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम/काॅल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसका ‘‘टोल फ्री नम्बर-155241’’ है। उन्होंने बताया कि धान क्रय के सम्बन्ध में किसान अपनी किसी भी समस्या का निदान कराने के लिए टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। : अजय द्विवेदी