वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
बलरामपुर 17 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा रबी अभियान-2020 के अंतर्गत अधिक फसलोत्पादन के दृष्टिगत मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 19 अक्टूबर को चित्रकूट, झांसी, मिर्जापुर एवं प्रयागराज मण्डल की रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में कृषि विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
विशेष सचिव कृषि, विद्याशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन मण्डलों की रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा एनआईसी बांदा में किया जाएगा। रबी उत्पादकता गोष्ठी की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगीए जिसमें संबंधित जिलों के जिलाधिकारी, कृषि विभाग एवं सम्बद्ध विभाग के अधिकारी तथा मण्डल स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे।: अमित कुमार शुक्ला
कृषि विभाग द्वारा मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठियों का आयोजन