वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 02 अक्टूबर। पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडे के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर के मार्गदर्शन तथा सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व अर्चना सिंह सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 2:10 2020 को समय लगभग 1:45 a.m. पर थाना सुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत अवध विहार योजना में दोदन खेड़ा के पास सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में बदमाशों से मुठभेड़ हुई है l यह बदमाश ईटिका कार संख्या यूपी 32 KN 1300 से वारदात करने के लिए जा रहे थे l
मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए ;-
1) अखिलेश शुक्ला पुत्र नंदकिशोर निवासी होली नगर चौराहा आलम नगर कोर्ट नगर सीतापुर उम्र 36 वर्ष
2) हारून पुत्र साजिद निवासी हर मीरापुर थाना मलिहाबाद लखनऊ उम्र 30 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं /घायल बदमाशों को अस्पताल के लिए रेफर किया गया है l
मुठभेड़ के दौरान ही चार अन्य बदमाश गिरफ्तार किए गए :
1) महेश यादव पुत्र बालक राम निवासी रानी पुरवा कोटवा धाम थाना बदोसराय बाराबंकी उम्र 25 वर्ष चालक
2 )सलीम गाजी पुत्र सिरदार गाजी निवासी ग्राम मनकारी थाना मलिहाबाद लखनऊ उम्र 40 वर्ष
3)ज्ञान यादव पुत्र महादेव निवासी बीबी खेड़ा थाना पारा लखनऊ उम्र 37 वर्ष
4)रमाकांत यादव पुत्र रामपाल निवासी रसूलपुर थाना मलिहाबाद लखनऊ उम्र 36 वर्ष मौके से गिरफ्तार हुए हैं l उपरोक्त अभियुक्तों को लूट की योजना बनाने व पुलिस मुठभेड़ की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार कुल 6 बदमाशों के पास से एक अवैध पिस्टल, 03 अदद 315 बोर के तमंचे व काफी कारतूस तथा तीन जिंदा बम एक एटिका कार बरामद हुई हैl एक आरक्षी को हाथ में फायर लगा है, जिसका उपचार कराया गया है, जो कि खतरे से बाहर है l गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करके इनका डोजियर तैयार किया गया है l गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं l