वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 अक्टूबर। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक दशहरा के पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ।
केशव प्रसाद मौर्य अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह त्यौहार हमें सत्य, धर्म व सन्मार्ग मार्ग पर चलने का संदेश देता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेने का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा है कि इस पुनीत अवसर पर हम सब देशवासी व प्रदेशवासी मानवीय मूल्यों की रक्षा का संकल्प लें और समाज सेवा का वृत लें। उन्होंने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि विजयदशमी (दशहरा) के पावन पर्व को कोविड-19 के प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मनाए।
केशव मौर्य ने दशहरा की जनता को शुभकामनाएं दी, कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये त्यौहार मनाए