वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 अक्टूबर। अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की स्वीकृति पर आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उ0प्र0 मंे हो रहे उपचुनाव में विधानसभावार कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा की है।
आज घोषित प्रत्याशियों में नौगांव सादात से डा0 कमलेश सिंह, बुलन्दशहर से सुशील चैधरी, टुण्डला(सु0) से श्रीमती स्नेह लता, घाटमपुर (सु0) से कृपा शंकर एवं देवरिया से मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी को कांग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।
कांग्रेस ने यूपी के उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किये