वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 02 अक्टूबर। छित्तूपुर पुर स्थित आर्दश बालिका जूनियर हाईस्कूल स्कूल के सभागार में इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट वाराणसी ईकाई ने गांधी शास्त्री जयंती संगोष्ठी व काव्य पाठ कर बड़े उत्साह के साथ मनाया। आयोजन के मुख्य अतिथि डा कैलाश सिंह विकास राष्ट्रीय अध्यक्ष आई ए जे, विशिष्ट अतिथि विनय श्रीवास्तव प्रबंधक विद्यालय रहे।
कार्यक्रम में काव्यपाठ वरिष्ठ कवि काशीरत्न डा बृजेन्द्र नारायण द्विवेदी, शैलेश, काशीरत्न ई0 राम नरेश नरेश ने की। संगोष्ठी का विषय गांधी दर्शन वर्तमान आईना में था। वक्ताओ में विजय कृष्ण सिंह, आनंद कुमार सिंह अन्ना, आशीर्वाद सिंह, अरविंद कुमार, विक्की कुमार, तेजस कुमार सिंह, रामजीवावन प्रजापति, मुरली मनोहर सिंह, विक्रम कुमार देवेन्द्र श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किया।
इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट ने अतिथि डा बृजेन्द्र नारायण द्विवेदी, शैलेश, रामनरेश नरेश, विनय श्रीवास्तव, दीनदयाल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता विक्रम कुमार संचालन देवेन्द्र श्रीवास्तव व धन्यवाद आशीर्वाद सिंह ने किया।