वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 अक्टूबर। उम्मीद संस्था द्वारा संचालित नगर निगम लखनऊ के जियामऊ रैन बसेरे में इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ से मधु भार्गव एवं विपुला अग्रवाल के द्वारा आटा 50 किलो, चावल 10 किलो, दाल 5 किलो, चीनी 2 किलो, व 2 किलो फॉर्चून रिफाइंड, 5 पैकेट दलिया ढाई किलो, सेनेटरी पैड 6 पैकेट दान किए गए। : उम्मीद संस्था
इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ द्वारा रैन बसेरे के लिए राशन की सेवा