हाथरस कांड : आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कल पीड़िता के परिवार से मिलने भूलगढ़ी गांव पहुंचेगे - रोहित अग्रवाल


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 3 अक्टूबर। युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कल स्वयं 11 बजे हाथरस के भूलगढ़ी गांव पहुंचेगे और पीडि़ता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए शासन एवं प्रशासन तक परिवार की बात पहुंचाएंगे। जिस तरह से हाथरस में स्थानीय प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार को ही परेशान किया जा रहा है और मीडिया को रोका गया वह कहीं न कहीं सरकार की मंषा पर सवाल खड़ा करता है।
       श्री अग्रवाल ने कहा कि पीडि़ता के परिवार का नार्को टेस्ट कराने की खबर आ रही है। वर्ष 2010 में मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने दोषियों पर भी नार्को, ब्रेन मैपिंग और पाॅलीग्राफ को गैर काूननी ठहराया था। बिना सहमति के दोषी का नार्को भी नहीं कराया जा सकता है। ये कानून है जिसकी धज्जियां यू0पी के ज्ञानी मुख्यमंत्री उड़ा रहे है। जिस तरीके से परिवार से उसका आखिरी हक अपनी बेटी का अन्तिम संस्कार का छीना गया यह सरकार का क्रूर चेहरा जनता के सामने प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बलात्कार प्रदेश बनता जा रहा है यहां पर महिलाएं पूरी तरीके से असुरक्षित हैं खुद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर भी पूर्व में बलात्कार के आरोप लग चुके हैं ऐसी स्थिति में सरकार को जवाब देना होगा कि प्रदेश की बेटियां कैसे सुरक्षित होंगी सिर्फ हवा हवाई बातों से काम नहीं चलने वाला है ठोस कदम उठाने पड़ेगे।