एसटीएफ : फेसबुक पर भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर ठगी करने वाले नाईजीरियन गिरोह के सरगना सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 31 अक्टूबर। दिनंाक 30-10-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को फेसबुक पर यू0एस0ए0 /यू0ए0ई0 के नागरिकों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसाकर, गिफ्ट भेजने का झाँसा देकर, फिर गिफ्ट आने पर फर्जी कस्टम अधिकारी,  इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अधिक कैश या कीमती गिफ्ट होने की बात कह कर, कस्टम ड्यिूटी पे करने/इनकम टैक्स पे करने व मनीलांड्रिग के नाम पर राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले नाईजीरियन गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. ज्ीपंउ ठंसकम ैध्व् ज्ीपंउ त्ध्व् 57 डंतामज ैजतममजए च्वसपबम ैजंजपवद. छज्क् क्पेजतपबज. क्मसजंए ैजंजम ।हइवत  छपहमतपं  हाल पता खसरा न0 25/24 निलोठी थाना निहालपुर दिल्ली।
2.   ।ेींजन क्ध्व् न्ेउंद त्ध्व् प्क्न् त्वंकए च्वसपबम ैजंजपवद. छज्क् क्पेजतपबज. क्मसजंए ैजंजम ।हइवत  छपहमतपं  हाल पता खसरा न0 25/24 निलोठी थाना निहालपुर दिल्ली।
बरामदगी -
1. 02 अदद लैपटाॅप ।
2. 02 अदद पासपोर्ट ।
3. 08 अदद मोबाईल फोन मय सिम कार्ड।
4. 01 अदद वाईफाई हाटस्पाट डिवाइस।
5. 02 अदद सिमकार्ड छपहमतपं की।
6. 01 अदद राउटर।
7. 1700/ रू नकद।
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-  
दिनांकः 30.10.2020, स्थान- सैनिक कालोनी मोड़, पीजीआई थाना क्षेत्र, जनपद लखनऊ, समयः 16ः45 बजे।
      एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फेसबुक पर यू0एस0ए0/यू0ए0ई0 के नागरिकों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर, भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर, गिफ्ट भेजने का झांसा देकर, फिर गिफ्ट आने पर फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर अधिक, कैश या कीमती गिफ्ट होने की बात कह कर, कस्टम ड्यिूटी पे करने/इनकम टैक्स पे करने व मनीलांड्रिग के नाम पर राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले नाईजीरियन गिरोहों के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय की साइबर टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि दिनांक 19/10/2020 को थाना पीजीआई, जनपद लखनऊ पर एक महिला डाक्टर द्वारा मु0अ0स0 767/20 धारा 66 सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया कि कुछ महीने पहले फेसबुक पर डेविड एलेक्स नाम के व्यक्ति से मेरी दोस्ती हुई और बातचीत होती रही कुछ दिन बाद डेविड एलेक्स ने मुझे एक गिफ्ट मेरे मना करने के बाद भी भेज दिया और 82000/ रू जमा कर ले लेने को बोला। अगले दिन मेरे पास एक व्यक्ति का फोन आया कि आपका पार्सल आया है आपको 82000/ रू जमा करने होगें और एक एकाउंट नम्बर भेज दिया, जिस पर मेरे द्वारा 82000/ रू जमा कर दिये गये। इसके बाद उसी व्यक्ति द्वारा मुझे बताया गया कि पार्सल मे 56000/ पाउंड कैश मे है जिसके, लिए आपको 4 लाख 30000/ रू देने होंगे अगर नही जमा किया तो आपके उपर डवदमल स्ंनदकमतपदह का केस फाइल हो जायेगा। मैने डर के 4 लाख 30000/ रू जमा कर दिये। इसके बाद प्दबवउम ज्ंग अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने मुझे काल करके बताया कि आपके पार्सल मे कुछ मंहगी ज्वैलरी है, जिसके लिए आपको 01 लाख रूपये जमा करने होंगे अगर जमा नही किया तो आपको हिरासत मे ले लिया जायेगा और आप पर केस चलेगा। मैने एक लाख रूपया उनके द्वारा बताये हुए खाते मे जमा कर दिए इसके कुछ दिन बाद मुझे एक तथाकथित प्दबवउम ज्ंग अधिकारी का फोन आया और उसने मुझे बताया कि आपको व्ूदमत ैीपच ब्मतजपपिबंजम ए प्दबवउम ज्ंग ब्समंतंदबम ब्मतजपपिबंजमए डवदमल स्ंनदकमतपदह ब्मतजपपिबंजम के लिए तुरंन्त 1.5 लाख रूपया जमा करने होंगे फिर मैने  1.5 लाख रूपया जमा कर दिया। परन्तु कुछ दिन बाद मुझे फिर बताया गया कि आपको 15.63 लाख रूपये जमा करने होंगे नही तो कस्टम आफिसर आपके घर आ जायेंगे। इसके बाद कई बार फोन कर कई दिनो तक मुझे डराया धमकाया जाता रहा इसके बाद जब मंैने पुलिस मे जाने की बात की तो डेविड एलेक्स ने मुझे फेसबुक पर ठसवबा कर दिया।
       उपरोक्त के परिपे्रक्ष्य मे इलेक्ट्रानिक सार्विलांस व मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलन कर उपरोक्त मुकदमे का सफल अनावरण कर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनंाक 30-10-2020 को लगभग 16ः45 बजे शनि मन्दिर चैराहे के पास, थाना क्षेत्र पीजीआई से   एस0टी0एफ0 व थाना पीजीआई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी की गयी।
      गिरफ्तार अभियुक्त ज्ीपंउ ठंसकम ने बताया कि वह 2018 में नाईजीरिया से आकर दिल्ली मे रह रहा है, उसका भारत मे रहने वाला वीजा फरवरी 2020 मे समाप्त हो गया है। यही ।ेींजन क्ध्व् न्ेउंद त्ध्व् प्क्न् त्वंकए च्वसपबम ैजंजपवद. छज्क् क्पेजतपबज. क्मसजंए ैजंजम ।हइवत  छपहमतपं  हाल पता खसरा न0 25/24 निलोठी थाना निहालपुर दिल्ली अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर के यू0एस0ए0/यू0ए0ई0  के नागरिकों के फर्जी 06 थ्ंबमइववा ंबबवनदज - 03 प्देजंहतंउ ंबबवनदज बनाकर, भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर  धोखाधडी कर रहा है,जिसमे कुछ नाइजीरियन युवक-युवतियों के साथ भारतीय भी शामिल है। ज्ीपंउ ठंसकम ने  बताया कि हम लोग फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया एप से सुन्दर युवक युवतियों के फोटो निकाल कर अमीरों व सुन्दर युवक युवतियों की प्रोफाइल बनाकर पुरूषों से विदेशी महिलाएं व महिलाओं से विदेशी पुरूष बनकर दोस्ती कर लेते है फिर अपने-अपने प्रोफाइल के अनुसार मोबाइल व फेसबुक के माध्यम से भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसाकर भारत उनसे मिलने आने/शादी कर विदेश ले जाने व उनके लिए रूपया व महंगे गिफ्ट भेजने की बात कहकर जो रूपया व माल उनको गिफ्ट के रूप मे देने के लिए भेजा है पकड़े जाने का झांसा देकर, फर्जी कस्टम अधिकारियों/ इनकम टैक्स अधिकारियों से बात कराकर गिफ्ट को छुडाने का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों मे  व्ूदमत ैीपच ब्मतजपपिबंजम ए प्दबवउम ज्ंग ब्समंतंदबम ब्मतजपपिबंजमए डवदमल स्ंनदकमतपदह ब्मतजपपिबंजम देने के नाम पर रूपया जमा करा लेते है। हमारे द्वारा ये बैंक खाते किराये पर लिए जाते है। जो भारतीय लोगों के होते है जिससे लोगों को विश्वास हो जाता कि उनके द्वारा जो रूपया जमा किया जा रहा है वह भारतीय कस्टम अधिकारियों/ इनकम टैक्स अधिकारियों के खातों मे जा रहा है। उपरोक्त गैंग द्वारा अब तक कई लोगों से करोड़ो रूपये की ठगी की जा चुकी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को मु0अ0स0 767/20 धारा 406/419/420/467/468 /471/120 बी/201 भा0द0वि0 व 66 सूचना प्रोद्यौगिकी अधि0 थाना पीजीआई जनपद लखनऊ मे दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना पीजीआई जनपद लखनऊ पुलिस द्वारा की जा रही है।