एसटीएफ : घूमन्तु/छैमार गिरोह के इनामी अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
औरेया 18 अक्टूबर। दिनांकः 18-10-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश के जनपद-औरेया में सनसनीखेज लूट की घटना कारित करने वाले घूमन्तु/छैमार गिरोह के सक्रिय सदस्य व रूपया 25,000/- के इनामी अपराधी जाबिर उर्फ जाबिद उर्फ भुउवा उर्फ सलमान उर्फ पासा को साहसिक पुलिस मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
जाबिर उर्फ भुउवा उर्फ सलमान उर्फ पासा पुत्र कदीम उर्फ फाती उर्फ अरशद अली निवासी रेलवे स्टेशन भोजपुर के सामने, कंजर बस्ती, थाना भोजपुर, मुरादाबाद।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः-
1ः- 01 अदद तमंचा 303 बोर
2ः- 01 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर
3- 01 अदद खोखा कारतूस
4- 700/- रूपया नगद।
घटनास्थलः नकेडी पूलिया के पास से थाना विधूना, जनपद औरेया क्षेत्र दिनांकः18-10-2020 ंसमय -लगभग 06.15 पीएम


एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार, संगठित एवं घूमन्तु/छैमार समुदाए गैंगों से जुडे़ अपराधियोें/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, मेरठ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड  इकाई, गौतमबुद्धनगर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
       उल्लेखनीय है कि अभिसूचना संकलन के दौरान दिनंाक 18-10-2020 को मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना बेला, जनपद औरेया पर पंजीकृत मु0अ0स0ं 352/18 धारा 394/411 भादवि से सम्बन्धित लूट का अभियुक्त पासा, वमुराठा रोड से नकेडी पूलिया की तरफ कहीं जाने के लिए आ रहा है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त श्री राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक, एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री धूम सिंह, एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना बेला, जनपद औरेया की पुलिस को साथ लेकर उपरोक्त स्थान पर पहॅुचकर समय 06.15 बजे से जाबिर उर्फ भुउवा उर्फ सलमान उर्फ पासा को साहसिक मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 28 साल है और उसको जाबिर उर्फ जाबिद के नाम से भी जाना जाता है। अभियुक्त ने बताया कि वह लोग घुमंतू समुदाए के हैं और जगह-जगह घूम फिर कर अपने साथियोें के साथ लूटपाट की घटनाऐें करते हैं। बताया कि उसने अपने गिरोह के साथी फिरोज उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 निजामुदीन एवं वसीम पुत्र एहसान तथा वासीम उफ शाहिद पुत्र आदिल निवासीगण भोजपुर, रेलवे स्टेशन के सामने, कंजड़ बस्ती, थाना भोजपुर, जनपद मुरादाबाद के साथ मिलकर वर्ष 2018 मेें थाना बेला, जनपद औरेया क्षेत्र में सहतर के पास, तरापुर्वा गाॅव के निकट, एक घर मेें घुसकर लोगों के साथ गंभीर रूप से मारपीट करके लूटपाट की घटना की थी, जिसमें उनको काफी रूपया तथा सामान मिला था, जिसको हमने आपस में बाँट लिया था। यह भी बताया कि उसके साथी फिरोज को थाना बेेला, औरेया की पुलिस ने पकड़ लिया था और वह तभी से फरार चल रहा था। अभियुक्त ने पूछताछ पर यह भी बताया कि उनका कोई स्थायी निवास नही है तथा घूमते-फिरते हुए स्थान बदल-बदल कर, डेरा डाल कर रहते हैं तथा जगह को चिन्हित करके लूटपाट की वारदात करके भाग जाते है।
         उल्लेखनीय है कि जनपद औरेया के बेला थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0ं 352/18 धारा 394/411 भादवि के अभियोग में अभियुक्त जाबिर उर्फ भुउवा उर्फ सलमान उर्फ पासा, उपरोक्त फरार चल रहा था और इसी मुकदमें में इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक, औरया के स्तर से रूपया 25,000/- का पुरस्कार घोषित हो रखा था। गिरफ्तार अभियुक्त जाबिर उर्फ भुउवा उर्फ सलमान उर्फ पासा की अन्य आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध मेें भी छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त जाबिर उर्फ भुउवा उर्फ सलमान उर्फ पासा, उपरोक्त के विरूद्ध थाना विधूना, जनपद औरेया पर मु0अ0स0ं 494/2020 धारा 307 भादवि एवं मु0अ0सं0 495/2020 धा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।