एसपी की सार्थक पहल, पुलिस अगर कारीगर/व्यापारी से निरंतर वार्तालाप करे तो अपराधों में काफी कमी आने की संभावना - दीपक सोनी 


वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
 बस्ती 22 अक्टूबर। प्रदेश में हो रहे सर्राफा व्यवसायियों के साथ लूट की घटना को लेकर आज पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच, सराफा एवं स्वर्ण व्यवसाई संघ के पदाधिकारी तथा स्वर्ण व्यवसायी मौजूद रहे।
    पुलिस अधीक्षक ने आने वाले जाड़े की रात में घटनाओं को कैसे रोका जा सके ? एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्या उपाय हो सकते है ? इन मुद्दों पर सभी से सुझाव लिए। 
   पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को अपनी अपनी दुकानों के सामने व अंदर कैमरे लगाने का तथा दुकान के बहार तेज पावर का बल्ब लगाने का सुझाव दिया कि जिससे जाड़े के कोहरे में सब दिखाई दे सके। जिसका सभी व्यापारियों ने स्वागत किया।
       राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया की मीटिंग सार्थक रही अगर पुलिस प्रशाशन का इसी तरह से कारीगर, व्यापारी से वार्तालाप निरंतर चलता रहे तो अपराधों में काफी कमी आने की संभावना है।  
      बैठक में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी एवं सराफा एवं स्वर्ण व्यवसाई संघ के अध्यक्ष कुंदन वर्मा अपने पदाधिकारियों के साथ रहे।