देवबंद-रूड़की रेलवे लाइन परियोजना को भूमि मिली

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 अक्टूबर। देवबंद-रूड़की रेलवे लाइन परियोजना एवं डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के निर्माण हेतु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की जनपद सहारनपुर, मेरठ एवं गौतमबुद्धनगर की 04 विभिन्न भूमि को रेल मंत्रालय भारत सरकार को हस्तांतरित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विशेष सचिव सिंचाई मो0 शाहिद की ओर से 19 अक्टूबर, 2020 को शासनादेश जारी करते हुए कहा गया है कि देवबंद रूडकी रेलवे लाइन परियोजना के निर्माण हेतु राजकीय नलकूप संख्या-117 डी0जी0 ग्राम जटौल, विकास खण्ड नागल, तहसील देवबंद, जिला सहारनपुर की भूमि 16 लाख 48 हजार 872 रुपये एवं नलकूप को दूसरी जगह शिफ्ट कर पुनः निर्माण कराये जाने की लागत 29 लाख 50 हजार 400 रुपये, इस प्रकार 45 लाख 99 हजार 272 रुपये सिंचाई विभाग उ0प्र0 को देने के उपरान्त प्रस्तावित भूमि रेल मंत्रालय भारत सरकार को हस्तानान्तरित कर दी जायेगी।
इसी प्रकार जिला सहारनपुर की भूमि व नलकूप निर्माण हेतु 34 लाख 29 हजार रुपये का भुगतान सिंचाई विभाग को रेलवे मंत्रालय द्वारा किए जाने पर यह भूमि रेलवे मंत्रालय को हस्तान्तरित की जायेगी। इसी तरह जनपद मेरठ एवं जनपद गौतमबुद्ध नगर की भूमि निर्धारित धनराशि के भुगतान किये जाने पर रेलवे मंत्रालय को रेलवे डेडीकेटेट फ्रेट कोरिडोर के निर्माण हेतु सौंप दी जायेगी। शासनादेश में कहा गया है कि इन जमीनों से संबंधित राजस्व अभिलेखों को भलीभांति पुष्टि करने के बाद ही कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।- केवल