दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार, नाना जी देशमुख राष्ट्रगौरव ग्राम सभा पुरस्कार का नामांकन 15 नवम्बर तक - डीपीआरओ 

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 अक्टूबर। जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ ने सूचित किया कि पंचायत पुरस्कार वर्ष 2021 हेतु ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के वर्ष 2019-20 के उत्कृष्ट कार्यो के आधार आॅनलाइन नामाकंन करने हेतु सामान्य एवं सामान्य+विषयगत श्रेणी की प्रश्नावलियां भारत सरकार की वेब पोर्टल www.panchayatward.gov.in पर त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा 2019-20 में किये गये कार्यो के आधार पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार नाना जी देशमुख राष्ट्रगौरव ग्राम सभा पुरस्कार ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0) एवं बालमैत्री ग्राम पंचायत पुरस्कार वर्ष 2021 का आॅनलाइन नामांकन दिनांक 15 नवम्बर 2020 तक किया जाना है।
       इस बार भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नामांकन की अंतिम तिथि में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी। उक्तानुसार नामांकन हेतु अल्पावधि उपलब्ध होने के कारण अपने स्तर से समस्त पंचायतों को इसकी तैयारी कराकर अधिक से अधिक पंचायतों का नामांकन हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।