डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2019 का नया कार्यक्रम घोषित

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
बलरामपुर 17 अक्टूबर। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 डाॅं0 सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2019 प्रथम सेमेस्टर एवं डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा मार्च 2020 में प्रस्तावित थी। किन्तु कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण देशव्यापी लाकडाउन होने के कारण मार्च 2020 में प्रस्तावित परीक्षाएं सम्पादित नही करायी जा सकी। वर्तमान में शासनादेश दिनांक 16.09.2020 द्वारा डी0एल0एड0 प्रशिक्षण वर्ष 2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हेतु अर्ह प्रशिक्षुओं जो प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में समस्त विषयों में उत्तीर्ण हो, के औसत अंक के समान अंक प्रदान करते हुए तृतीय सेमेस्टर में कक्षोन्नति (प्रमोट) प्रदान की जाने एवं डी0एल0एड0 प्रशिक्षण वर्ष 2019 प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को शत-प्रतिशत कक्षोन्नति प्रदान करते हुए आगामी सेमेस्टर की परीक्षाएं अक्टूबर 2020 में सम्पादित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
डा0 सिंह ने बताया कि डी0एल0एड0 प्रशिक्षण वर्ष 2018 तृतीय सेमेस्टर में कक्षोन्नत प्राप्त करने वाले चतुर्थ सेमेस्टर के अर्ह प्रशिक्षुओं एवं डी0एल0एड0 2019 प्रथम सेमेस्टर में कक्षोन्नत प्राप्त करने वाले द्वितीय सेमेस्टर के अर्ह प्रशिक्षुओं की परीक्षा हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया। इसके साथ ही डी0एल0एड0 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा मंें अनुत्तीर्ण/छुटे हुये प्रशिक्षुओं हेतु भी परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया। जो इस प्रकार है बी0टी0सी0 बैच 2013/सेवारत् (मृतक आश्रित) एवं 2014, 2015, डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2017 एवं डी0एल0एड0 2018 प्रथम सेमेस्टर (अवशेष/अनुत्तीर्ण) बैक पेपर की परीक्षाएं दिनांक 30.10.2020 से 01.11.2020 तक सम्पादित करायी जायेगी। बी0टी0सी0 प्रशिक्षण-2013 सेवारत् उर्दू/(मृतक आश्रित), बी0टी0सी0-2014, 2015, डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2017 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) बैक पेपर एवं डी0एल0एड0 2018 तृतीय सेमेस्टर (कक्षोन्नत किये गये प्रशिक्षुओं से इतर) की परीक्षाएं दिनांक 02.11.2020 से 04.11.2020 तक सम्पादित करायी जायेगी। बी0टी0सी0 बैच 2013/सेवारत् (मृतक आश्रित) एवं 2014, 2015, डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2017 एवं डी0एल0एड0 2018 द्वितीय सेमेस्टर (अवशेष/अनुत्तीर्ण) बैक पेपर, डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2019 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 05.11.2020 से 07.11.2020 तक सम्पादित करायी जायेगी। बी0टी0सी0 प्रशिक्षण-2013, 2014, 2015, सेवारत् उर्दू/(मृतक आश्रित) बी0टी0सी0, डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2017 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) बैक पेपर एवं डी0एल0एड0 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 09.11.2020 से 11.11.2020 तक सम्पादित करायी जायेगी।
           डा0 सिंह ने बताया कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा आवेदन पूरित कराये जाने की कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। डी0एल0एड0 2018 प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर अनुत्तीर्ण एवं तृतीय सेमेस्टर मे कक्षोन्नति के उपरान्त चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षुओं का विवरण इस प्रकार है प्रथम सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की संख्या, 46732,  द्वितीय सेमेस्टर में  अनुत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की संख्या, 57270, प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में सभी विषयों में उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की संख्या, 80302, कक्षोन्नति हेतु अर्ह पाये गये प्रशिक्षुओं की संख्या, 79375 प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण होने के कारण तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षुओं की संख्या, 62542 है।