योगी आदित्यनाथ ने आपदा से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अम्बेडकर नगर, गाजीपुर, मऊ, प्रतापगढ़ तथा सुल्तानपुर में आपदा से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने जनपद में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए शासन को अविलम्ब आख्या उपलब्ध कराएं।
    ज्ञातव्य है कि राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार जनपद अम्बेडकर नगर में आकाशीय बिजली से 01, जनपद गाजीपुर में सर्पदंश से 01, दीवार गिरने से 02, जनपद मऊ में आकाशीय बिजली से 01, जनपद प्रतापगढ़ में दीवार गिरने से 01 तथा जनपद सुल्तानपुर में दीवार गिरने से 01 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है।