वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 सितम्बर। कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में उ0प्र0 के कई जनपदों से विभिन्न राजनीतिक एवं समाज सेवियों ने सूचना का अधिकार विभाग के चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से मेरठ से विकास वशिष्ठ, युगान्त गोयल, बिजनौर से मनोज वशिष्ठ, पुनीत कुमार, औरैया जनपद से श्री पदम नारायण तिवारी, सुधीर अवस्थी, उमाकांत अवस्थी, पुष्कर पाठक, उद्दीप कुमार द्विवेदी, कानपुर से सजल तिवारी, नवीन गुप्ता, हरदोई से शमशेर अली, रजनीश मिश्रा, भानु प्रताप सरन, प्रवीन शुक्ला एवं नवीन पाण्डेय सहित दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सूचना का अधिकार विभाग से मसूद खान, प्रवीण सेंगर, बृजेश कुमार, राज कुमार श्रीवास्तव, परवीन खान, साबरा खातून उपस्थित रहे।
विभिन्न जनपदों से आये राजनीतिक एवं समाज सेवियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की