उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के नियमित कर्मचारियों को त्योहार पर अग्रिम राशि बढ़ी 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 सितम्बर। उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के नियमित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को त्योहार पर अग्रिम के रूप में वर्तमान में दिये जा रहे 10 हजार रूपये से बढाकर 20 हजार रूपये किये जाने का निर्णय संचालक मण्डल द्वारा लिया गया।
      प्रदेश के सहकारिता मंत्री व उ0प्र0राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल के अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा आज उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के सभाकक्ष में संचालक मण्डल की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के उपरान्त यह जानकारी दी है। श्री वर्मा ने बताया कि निगम के पूर्ण कालिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु लागू सामान्य ऋण व आकस्मिक ऋण योजना के फण्ड की सीमा को 07 करोड रूपयें से बढाकर 12 करोड रूपयें किये जाने का निर्णय संचालक मण्डल द्वारा लिया गया है। उन्होने बताया कि सामान्य ऋण व आकस्मिक ऋण योजना के तहत दिये जाने वाले ऋण को निगम द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही प्रदान किया जाये इसका विशेष  ध्यान रखा जाये और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाये। उन्होने बताया कि मण्डी स्थल महुली प्रतापगढ के स्थान पर निगम के सौरिख-खडनी कन्नौज केन्द्र पर उपलब्ध भूमि पर पाॅच हजार मै0टन क्षमता के गोदाम एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण हेतु निर्माण एजेन्सी उ0प्र0राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 की स्वीकृति संचालक मण्डल द्वारा दी गई है। उन्होने बताया कि दिनाॅंक 27 जुलाई,2020 को हुई संचालक मण्डल की बैठक में मण्डी समिति महुली प्रतापगढ में मण्डी परिषद से भूमि उपलब्ध नही होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
     श्री वर्मा ने बताया कि डब्लू0डी0आर0ए0 के अन्तर्गत निगम के तृतीय चरण में चयनित भण्डारगृह अतरौली क्षमता मै0टन 7610, वजीरगंज क्षमता मै0टन 5000, सम्भल क्षमता मै0टन 717, मण्डी समिति वाराणसी क्षमता मै0टन 2000, खिमसेपुर क्षमता मै0टन 2000, चैरी चैरा क्षमता मै0टन 3500, हैदरगढ क्षमता मै0टन 4200 व ललितपुर क्षमता 11400 को पंजीकृत कराये जाने की स्वीकृत संचालक मण्डल द्वारा प्रदान कर दी गई है। प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम श्रीकान्त गोस्वामी ने बताया कि संचालक मण्डल के समक्ष उ0प्र0राज्य भण्डारण निगम में लागू कर्मचारी कल्याण निधि से निगम कार्मिको को दी जाने वाली सुविधाओं सम्बन्धी प्रकरण पर विचार करने हेतु प्रस्तुत किया गया जिस पर संचालक मण्डल द्वारा विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि इस प्रकरण का प्रस्ताव विधि पूर्वक तैयार करते हुए अगली संचालक मण्डल की बैठक में प्रस्तुत किया जाये।
   बैठक में संचालक मण्डल के सदस्य राजमणी पाण्डेय संयुक्त सचिव सहकारिता, जावेद असलम मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी सार्वजनिक उद्यम ब्यूरों, नवल सूद डी0जी0एम0 एस0बी0आई0, राम कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक सी0डब्ल्यू0सी0 उपस्थित थे। - सतीश चन्द्र भारती