वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये श्री मौर्य ने कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह अपनी विशिष्ट शैली एवं ग्रामीण विकास में अपने योगदान के लिए सदैव स्मरणरीय रहेंगे। श्री मौर्य ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए प्रभु श्रीराम से उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया