वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 सितम्बर। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के अन्त्योदय श्रेणी के लाभार्थियांे के लिए माह अक्टूबर, 2020 से दिसम्बर, 2020 हेतु आवंटित चीनी के उठान एवं वितरण के सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिये हैं। प्रदेश में 40.94 लाख से अधिक अन्त्योदय परिवार हैं और उसके सापेक्ष 12283.50 मी0टन चीनी इन तीन महीनों के लिए आवंटित की गयी है। इन तीनों महीनों की चीनी एक साथ आगामी 21 अक्टूबर से वितरित की जाएगी। यह जानकारी अपर आयुक्त खाद्य श्री अनिल कुमार दुबे ने दी।
श्री दुबे ने बताया कि चीनी वितरण हेतु प्रदेश में कार्यरत उचित दर दुकानदारों को खाद्यान्न की भाँति 70 रूपये प्रति कुन्तल की दर से लाभांश दिया जायेगा। जहां डोर स्टेप डिलीवरी लागू नहीं हैं, वहां चीनी वितरण के लिए खाद्यान्न की भाँति हाॅट गोदाम से उचित दर दुकान तक परिवहन हेतु 10 किमी0 तक अधिकतम 15 रू0 प्रति कु0 तथा 11 किमी0 से ऊपर अधिकतम 18 रू0 प्रति कु0 परिवहन दिया जाएगा। अपर आयुक्त ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 18 रूपये प्रति किग्रा0 अर्थात 54 रूपये प्रति 03 किग्रा0 प्रति कार्ड की दर से चीनी का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
श्री दुबे ने बताया कि चीनी का वितरण आगामी 21 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले द्वितीय वितरण चक्र में किया जायेगा तथा चीनी के वितरण के सम्बन्ध में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक दशा में वितरण उचित दर दुकान पर तैनात नोडल अधिकारी की उपस्थिति में हो। चीनी के वितरण के सम्बन्ध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी और लाभार्थी अपनी उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेगा।-सरिता वर्मा
शासन ने अन्त्योदय श्रेणी के लाभार्थियांे के लिए चीनी के उठान एवं वितरण के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये