साइबर क्राइम : 6 लाख की ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 सितम्बर। पीड़ित राम नरेश यादव निवासी मल्हौर थाना चिनहट जनपद लखनऊ ने साइबर क्राइम थाना लखनऊ पर प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि अपराधियो ने बदनियती से मेरे ए0टी0एम0 का पिन नम्बर, ए0टी0एम0 नम्बर व सी0वी0वी0 नम्बर चुराकर धोखाधड़ी करते हुए ए0टी0एम0 कार्ड का प्रयोग कर आनलाइन शापिंग कर करीब 06 लाख रूपये की अवैध खरीद फरोख्त कर लिया है।  प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0स0 07ध्2020 धारा 406ध्420 भा0द0सं0 व 66 सीध् 66 डी आई0टी0 एक्ट थाना साइबर क्राइम लखनऊ पर पंजीकृत किया गया। उक्त अपराध के अनावरण हेतु श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 राम कुमार द्वारा अनावरण हेतु निर्दशित किया गया। जिसपर त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु साइबर क्राइम थाना लखनऊ के कर्मियो की टीम गठित की गयी। 
       साइबर क्राइम टीम द्वारा पीड़ितध्वादी के खाते से अवैधानिक रूप से ए0टी0एम0 के माध्यम से की गयी पर्चेजिंग व अन्य तथ्यो पर तकनीकी रूप से जाँच की तो पाया गया कि पीड़ित की कुछ धनराशि का प्रयोग धोखाधड़ी कर फ्लिपकार्ट कम्पनी पर विभिन्न वस्तुए एल0ई0डी0 टी0वी0, जुते, पंखे, मिक्सर, मोबाइल फोन, कपड़े आदि खरीदने में किये गये है ये खरीदारी अभियुक्त सूरज निवासी सरायशेख लखनऊ ने की है। अभियुक्त सूरज को दिनांक 19.09.2020 को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर उक्त सामान बरामद किया गया। व घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। 
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः 
सूरज पुत्र रामकरन निवासी सरायशेख थाना चिनहट जनपद लखनऊ, उम्र करीब 22 वर्ष 
बरामदगी का विवरणः 
1. दो अदद मोबाइल फोन
2. दो अदद मिक्सर ग्लाइन्डर
3. दो अदद पैडिस्टल फैन
4. 1 अदद एल0ई0डी सैमसंग टी0वी0
5. दो जोड़ी जूते( नाइक, एडीडास)
अपराध का तरीकाः
 अभियुक्तो द्वारा धोखे से पीड़ित के डेबिट कार्ड से सम्बन्धित जानकारी चुराई एवं धोखाधड़ी कर कार्ड का प्रयोग कर ओ0टी0पी0 प्राप्त कर आनलाइन शापिंग कर उक्त वस्तुए प्राप्त की।