राज्यपाल ने कृषि संबंधित विधेयकों के पारित होने पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर कृषक बंधुओं को बधाई दी 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 सितम्बर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने संसद से कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 एवं कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पारित होने पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कृषक बंधुओं को बधाई दी है।
     राज्यपाल ने कृषि संबंधी विधेयक पारित होने को अभूतपूर्व कदम बताते हुए कहा कि इससे हमारे कृषक बंधुओं के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। अब किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा। राज्यपाल ने इसे प्रधानमंत्री के कृषकों की आय दोगुना करने के लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम के रूप में रेखांकित करते हुए कहा कि अब किसान उन्नत तथा सशक्त होंगे।