वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 सितम्बर। उम्मीद संस्था द्वारा संचालित नगर निगम के जियामऊ आश्रय गृह में लखनऊ जनपद की न्यायाधीश श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा विधिक साक्षरता शिविर के तहत आश्रय गृह का विजिट किया गया और रैन बसेरे में रहने वाले सभी बुजुर्ग दादाजी लोगों को धारा 20 धारा 125 अन्नपूर्णा योजना और लाइफ इन्सुरेंस के तहत वृद्धावस्था में मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस विधिक के तहत इन सभी लोगों को अपने परिवार से आर्थिक रूप से मदद मिल सकेगी । उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने अधिकारों के लिए वह आगे आ सकते है और इस कार्य मे डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी उनकी मद्दत करेगी। उम्मीद संस्था श्रीमती सपना त्रिपाठी जी एवं अधिवक्ता अभिषेक शर्मा का धन्यवाद देती है जिनके सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया।
न्यायाधीश त्रिपाठी द्वारा रैन बसेरे में बेघर लोगो के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया