वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
अयोध्या 26 सितम्बर। रामलला के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब मथुरा में श्री कृष्ण विराजमान के नाम पर दीवानी मुकदमा दायर किया गया है! मंदिर मस्जिद के विवाद मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि अब हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद का विवाद खत्म किया जाना चाहिए! दूसरी ओर बजरंग दल के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने कहा है कि वह एक और मंदिर आंदोलन के लिए तैयार हैं।
कृष्ण जन्मभूमि से शाही मस्जिद हटाने और13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक हिंदुओं को देने के लिए मथुरा कोर्ट में सिविल सूट दायर किया गया है। कटियार ने कहा है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि गडकरी पर शाही मस्जिद का निर्माण कराया गया है! जमीनपर बलपूर्वक कब्जा किया गया है! ईदगाह का मैदान हिंदुओं का है, जब तक आंदोलन खड़ा नहीं किया जाता तब तक प्रशासन जागता नहीं है! हम अयोध्या जीत गए अब एक आंदोलन के लिए और तैयार हूं।
दूसरी ओर इकबाल अंसारी का कहना है कि बहुत हो गया अब भारत की जनता मंदिर मस्जिद की राजनीति नहीं चाहती है! कुछ पार्टियां मंदिर मस्जिद को मुद्दा बनाए रखना चाहती हैं जो अमन के लिए घातक है।
मंदिर मस्जिद विवाद का खत्म होना जरूरी : इकबाल अंसारी