वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 सितम्बर। बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज गायत्री कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी सिविल और मैकेनिकल ब्रांच के लिए केंपस ड्राइव के लिए आई थी, जिसमें कंपनी के जनरल मैनेजर आर राजू, एचआर मैनेजर रवि राजू एवं टेक्निकल एक्सपर्ट आए थे। जिसमें लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार कर के छात्रों का चयन किया जाना था। इस केंपस ड्राइव में एसआर ग्रुप के 80 छात्रों ने चयन परीक्षा में हिस्सा लिया। जिसमें 30 छात्र शॉर्टलिस्ट किए गए थे। ग्रुप डिस्कशन के बाद इन छात्रों को कठिन साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। जिसमें टेक्निकल एक्सपर्ट आर राजू एवं रवि राजू ने सड़क निर्माण एवं ब्रिज निर्माण से संबंधित कठिन से कठिन प्रश्नों के उत्तर स्टूडेंट से पूछें।
इस प्रक्रिया में सिविल ब्रांच के 9 छात्रों ने सफलता पाई जिसमें आशीष चौहान, अंकित कुमार मित्रा, अभिषेक द्विवेदी, पियूष मिश्रा, अभिषेक यादव, अंशुल प्रताप सिंह, अंकुर चौरसिया, उत्कर्ष जयसवाल और विनोद कुमार को अंतिम रूप से चयनित कर लिया गया। इन छात्रों को 1 अक्टूबर 2020 को 18000 मासिक वेतन पर नियुक्त किया जाएगा एवं मैकेनिकल ब्रांच के 3 छात्रों को सफलता प्राप्त हुई जिसमें कुलदीप सिंह, सत्यम तिवारी, एवं आशुतोष प्रमुख रूप से शामिल हुए इसमें एक छात्र प्रसून कुमार सिंह जो सीनियर बैच के थे उनका भी चयन हुआ है। यह सभी छात्र 1 अक्टूबर को गायत्री कंस्ट्रक्शन में शामिल हो जाएंगे।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सफल छात्रों को बधाई दी तथा असफल छात्रों को धैर्य रखने के लिए कहा और आने वाले महीने में और अच्छी कंपनी लाने का आश्वासन दिया तथा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।