एस०आर०ग्रुप द्वारा अन्नपूर्णा सेवा संस्थान को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 सितम्बर। कोरोनाकाल के दौरान आर्थिक व ज़रूरत मंदों तक आवश्यक सेवाएं पहुँचाने हेतु अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के वॉलिंटियर्स जिन्होंने भरसक मेहनत करते हुए संस्थान को एक अलग ही पहचान दी है। जिन्हें एस० आर० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चैयरमैन पवन सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा प्रमाणपत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित कर हौसला बढ़ाने का कार्य किया गया।जिसमें शैलेन्द्री तिवारी, नवीन श्रीवास्तव, विकास कुमार सेठ, अभय श्रीवास्तव व प्रगति बाजपेयी को सबसे अधिक भूमिका निभाने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
     कार्यक्रम एस० आर० ग्लोबल परिसर में सम्पन्न हुआ। जिसका संचालन अन्नपूर्णा परिवार से शैलेन्द्री तिवारी ने करते हुए संस्थान परिवार द्वारा किये गए कार्यों पर ध्यान आकर्षित करते हुए चैयरमैन श्री चौहान का पूरे अन्नपूर्णा परिवार की ओर से आभार प्रकट किया।
    चेयरमैन एस०आर० परिवार ने पूरे अन्नपूर्णा परिवार का स्वागत कर अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए नमन किया। व संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी की कर्मठता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सेनापति कहकर उनके द्वारा किए कार्यों के प्रति आभार जताते हुए उनकी धर्मपत्नी यशोदा द्विवेदी की सहनशीलता व उदार व्यक्तित्व की प्रशन्सा की। आदमी की कामयाबी के पीछे औरत का बहुत बड़ा हाथ होता है, आप इस क्षेत्र में सफ़ल हैं, बधाई के पात्र हैं। जिस तरह राम सेतु में गिलहरी ने सहभागिता निभाई थी। निस्वार्थ भाव से इस संस्थान के माध्यम से आप सबने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवाएं दी हैं आप सभी को विशेष बधाइयाँ। संस्थान को जब जब भी आवश्यकता पड़े, एस० आर० परिवार कंधे से कंधा मिलाकर सदैव साथ खड़ा है।
     अन्नपूर्णा संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने अपने संबोधन में पूरे एस० आर० परिवार व चेयरमैन श्री चौहान को विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नमन किया और कहा "संस्थान के संरक्षक के रूप में आप कदम से कदम मिलाकर हर मोड़ पर हमारे साथ चले हैं, आपका सहयोग रहा है इस कारण से अन्नपूर्णा की आज पहचान है और अन्नपूर्णा आज इस स्थान पर है। इसलिए वास्तविक रूप से बधाई के पात्र आप हैँ जो हमारे कार्यों की सराहना कर वॉलिंटियर्स का सम्मान कर हौसला बढ़ाने के साथ-साथ एक नई ऊर्जा का इंसुलिन इंजेक्शन जैसा प्रसाद भेंट कर रहे हैं। हम सब नमन करते हैं और आज के इस सम्मान के लिए विशेष आभार प्रकट करते हैं।"
     प्रबंधक सरस्वती संगीत महाविद्यालय सीतापुर ब्रजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव जिन्होंने अन्नपूर्णा परिवार को अपना परिसर प्रदान किया। जिससे बड़े स्तर पर अच्छे-खासे कार्यक्रम हो सके। उन्होंने भी सम्मान समारोह के प्रति आभार जताया कि अन्नपूर्णा परिवार संग जुड़कर गर्व की अनुभूति करते हैं। औऱ नेक कार्यों हेतु उनका परिसर सदैव लोकहितार्थ समर्पित रहेगा। सम्मान समारोह कार्यक्रम यश्वी चौरसिया के सुरों के साथ "तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है" के साथ आरंभ हुआ। जिससे पूरी महफ़िल की आँखें नम हो गईं।
     इस समारोह में सम्मान पाने वालों में बृजेंद्र नाथ श्रीवास्तव, डॉ० अरुण कुमार त्रिपाठी, शैलेन्द्री तिवारी "शैल", अभय श्रीवास्तव, आदर्श गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, विकास अग्रवाल, यासीन इब्ने उमर, विकास कुमार सेठ, सीमा बाजपेयी, प्रगति बाजपेयी, हरीश कुमार गौड़ (जे० ई०), ज्ञानू निषाद, जावेद अहमद, नाहिद नाज़, सुजीत राठौर, पवन कश्यप, अमित वर्मा, शिवम शुक्ला, सूरज, ईशान त्रिपाठी, अंकित शुक्ला, सौरभ मिश्रा प्रमुख रहे। दिव्या पाण्डेय, जुबेर अहमद, यशवी चौरसिया, गीता चौरसिया, अनूप चौरसिया को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का छायांकन दीपक सिंह ने किया।