वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ यस के सोनी
रायबरेली 12 सितम्बर। परिषदीय विद्यालयो के विद्युत बिल ग्राम पंचायत के जारी आदेश के बाद बीईओ के द्वारा सौंपे गए परिषदीय विद्यालयो मे बड़ी लापरवाही सामने आया है जिसमे लापरवाही विद्युत विभाग से लेकर बीईओ कार्यालय के मतहतों तक की है। जिसको लेकर एडियो पंचायत ने 49 परिषदीय विद्यालयो का विद्युत बिल पर रोक लगा दिया है। बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक मे 108 प्राथमिक व 27 पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। जिसमे कुल 49 परिषदीय विद्यालयो का विद्युत बिल विद्युत बिल खण्डशिक्षाधिकारी कार्यालय ऊंचाहार द्वारा खंडविकास अधिकारी को विद्युत बिल भुगतान के लिए भेजा गया।
49 परिषदीय विद्यालयो के विद्युत बिल मे लापरवाही