सरकार ने लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खोलने के आदेश दिए 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 21 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को लाकडाउन में भी राज्य में सामान्य कृषि कार्य आदि की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव कृषि, डाॅ0 देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्बन्ध में कृषि विभाग द्वारा औपचारिक आदेश जारी कर दिये गये हैं।
डाॅ0 चतुर्वेदी ने बताया कि सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा गया है कि दो दिवसीय लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी।
अपर मुख्य सचिव, कृषि ने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बोवाई-रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है। -  अमित कुमार शुक्ला


Popular posts
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
16 जनवरी से प्रथम चरण में 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की कार्यवाही - अमित मोहन प्रसाद
Image
विधान सभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायक लकी यादव को शपथ दिलायी
Image
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
अखिलेश यादव ने देशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भाईदूज की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की 
Image