प्रमिलादेवी फाउंडेशन द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

- मैं रहूं या ना रहूं भारत ये रहना चाहिए


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 15 अगस्त। काशी की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था प्रमिलादेवी फाउंडेशन द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, इस दौरान बच्चों द्वारा देश-प्रेम गीत के साथ  आपसी सद्भाव का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखते हुए,ज़ूमएप पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी के सोनारपुरा,चेतगंज,


पहड़िया,मैदागिन,लंका,सेनपुरा, संकटमोचन इत्यादि स्थानों से बच्चो ने भाग लिया।  बच्चों में वेदीश सोनी,सृस्टि गुप्ता,समृद्धि गुप्ता,अवंतिका मिश्रा, प्रांजल जायसवाल, शिक्षा,आद्या मिश्रा, समृद्ध,तान्या जायसवाल, प्रारब्ध , आर्या जायसवाल, आराध्या,सांची जायसवाल, देवश्री,मोहित,काव्या श्रीवास्तव, हर्षित जायसवाल इत्यादि बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया।


          अध्यक्ष पायल सोनी

       कार्यक्रम को संबोधित करती हुई संस्था की अध्यक्ष पायल सोनी ने कहा कि "देश की आजादी में हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया ऐसे महापुरुषों को हमें हमेशा याद रखना चाहिए,जिन्होंने हमे आज़ादी दी है उनको नमन है,हम सभी को आपसी भेदभाव भुलाकर एकता के सूत्र में बंध कर देश के विकास और तरक्की के लिए अग्रसर रहना चाहिए।

संस्था द्वारा बच्चों के बीच समय समय पर कार्यक्रम कराए जाते है,क्योंकि बच्चें आने वाले भविष्य की नींव है जिनमें देशभक्ति की भावना को अभी से विकसित करने की आवश्यकता है,उन्हें याद दिलाने की आवश्यकता है कि हमें आज़ादी लाखों लोगों के त्याग और बलिदानों से प्राप्त हुई है,जिसे केवल एक दिन नही हर रोज़ याद रखने की जरूरत है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच पेटिंग प्रतियोगिता रखी गई,देश भक्ति गीतों के साथ बच्चों ने देशप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक प्रीति जायसवाल,रचना श्रीवास्तव,शाम्भवी मिश्रा,अवधेश कुमार,सरस्वती मिश्रा,शिवदत्त द्विवेदी,राजेन्द्र गुप्त,सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहे।