कोविड-19 : आइवर मेकटिन-12 एमजी टैबलेट काफी हद तक कोविड-19 महामारी से बचने मे मददगार-डीएम


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा /एसके सोनी
रायबरेली। कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से डाक्टरों द्वारा आइवर मेकटिन-12 एमजी नामक टैबलेट खाने की सलाह दी जा रही है। उक्त टैबलेट काफी हद तक कोविड-19 महामारी से बचने मे मददगार है। इस लिये समस्त आम जन मानस से अपील है कि उक्त टैबलेट का प्रयोग करें।
      दवा खाने की विधि के अनुसार रोगी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में रोग के सम्भावित संक्रमण से बचाव हेतु पहले व सातवें दिन रात्रि भोजन के दो घण्टे उपरान्त व्यस्क व्यक्तियों को औसतन 12 एमजी की एक टैबलेट खानी चाहिये। कोवड-19 के उपचार एवं नियन्त्रण में कार्यरत स्वास्थ्य कार्मिकों को पहले, 7वें व 30वें दिन तथा आवृत्ति क्रम में प्रतिमाह में एक बार आइवर मेकटिन-12 एमजी  नामक टैबलेट खाने की सलाह दी जा रही है।  उपचार हेतु कोविड-19  (Asymptomatic or Mild Symptomatic) पुष्ट रोगियों को प्रथम तीन दिन तक रात्रि में भोजन के दो घण्टे उपरान्त आइवर मेकटिन-12 mg तथा ही डाक्सीसाइक्लीन 100 एमजी दिन में 02 बार 05 दिन तक देनी चाहियें। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 02 वर्ष के कम आयु के बच्चों को आइवर मेकटिन-12 एमजी टैबलेट नहीं दी जानी है।
        गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 12 वर्ष के कम आयु के बच्चों को डाक्सीसाइक्लीन टैबलेट नहीं दी जानी है।